देहरादून(PIB)-आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय देहरादून द्वारा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस का सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर कोटद्वार में समापन हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गढ़वाल लोकसभा अनिल बलूनी उपस्थित रहे. सांसद अनिल बलूनी ने विभाग द्वारा लगाई गई विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक विजय कुमार द्वारा माननीय मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को माननीय सांसद द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गजेंद्र मोहन घसमाना ( पूर्व कैप्टन ), डॉक्टर कुसुम खत्री, शिवराज बडोला प्रवक्ता ,राकेश चमोली , गौरव नौटियाल उपस्थित रहे।