Dehradun (PIB)-आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष समर्पण मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) एवं खण्ड विकास कार्यालय पाबौ द्वारा ग्राम सभा पाबौ में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीद गणेश चन्द्र चमोली के घर से अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल को एकत्रित कर उन्हें नमन करते हुए कलश यात्रा निकाली गयी। इस अभियान के अंतर्गत मिट्टी एकत्रित कर अमृत वाटिका के निर्माण में योगदान दिया। पाबौ से कलश यात्रा ढ़ोल दमाऊ के साथ, वीर शहीदों के नारों के साथ खण्ड विकास कार्यालय के प्रांगण में समाप्त हुई। इसके पश्चात् ग्राम सिमखेत में भी कलश यात्रा निकाल कर गांव से मिट्टी एवं चावल अमृत कलश में एकत्रित किए गये। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट, ग्राम प्रधान पाबौ हरेन्द्र कोहली, सहायक खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह नेगी, सहायक खण्ड विकास(पंचायत) मनमोहन पहाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष सैनी,कु० ज्योति, रा०यु०स्वयंसेवी आदित्य सिंह, पंकज नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा महिला मंगल दल की कुन्ता देवी, बबीता गुसाईं, सरस्वती देवी, गीता देवी, किरन जखमोला आदि उपस्थित रहे।