देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज राजपुर रोड स्थित दिलाराम बाजार का मौका मुआयना कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि आज दोपहर दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय के बाहर स्थित लेमन चिली नामक रेस्टोरेंट अचानक आग लग गयी। जिसने अगल-बगल की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आगे लगने के कारणों का जांच के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दुकान के ऑनर को सरकार की तरफ से मदद का भरोसा भी दिया।

इस अवसर पर दुकान संचालक आर. के शर्मा, डी.के शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read...