गढ़ी कैंट में नव वर्ष मिनी बाजर मेला के समापन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रतिभाग करते मंत्री गणेश जोशी

देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मेला समिति संतला देवी घंघोड़ा, गढ़ी कैंट द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में हल्दुवाला संतला देवी मार्ग गढ़ी कैंट में नव वर्ष मिनी बाजर मेला के समापन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों की मांग पर घंघोड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की और आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूरण थापा, पूर्व प्रधान नैन सिंह पंवार, विनोद थापा, दीपक चौहान, रघुवीर सिंह आशीष सहित कई लोग उपस्थित रहे।