देहरादून-लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में प्रिन्टिंग प्रेस के स्वामियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह ने प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों एवं उनके प्रतिनिधियों निर्वाचन के दौरान प्रचार सामग्री प्रकाशन के सम्बन्ध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127क के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सहयोग की अपेक्षा की।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित समस्त प्रिन्टिंग प्रेस संचालकों से मतदान दिवस के दिन परिवार सहित मतदान करने की अपील की तथा आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एम.सी.एम.सी तीरथपाल सिंह, नोडल मीडिया बी.सी नेगी, सह नोडल एम.सी.एम.सी अशोक गिरी, पंजाब केसरी प्रेस से निशिथ जोशी, एके प्रिन्टर्स ललित ढौंडियाल, दून प्रिन्टिंग प्रेस से के.एस बिष्ट, अनुराग प्रिन्टर्स से सिद्वार्थ, आर.के प्रिन्टर्स बिजेन्द्र यादव, हिम प्रिन्टर्स से रंजीत सिंह रावत उपस्थित रहे।