Dehradun-आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को संयुंक्त रूप से विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, निदेशक अकादमिक शोध वंदना गर्ब्याल अपर निदेशक सीआरटी आशा पैन्यूली, निदेशक माध्यमिक डॉक्टर मुकुल सती, कंचन देवराड़ी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत द्वारा संयुक्त रूप से श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज देहरादून में राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 का शुभारम्भ किया गया।
शिक्षा मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहां जब से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बने हैं तब से शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं NEP 2020 का बहुत बड़ा काम देश में चल रहा है, अभी प्रधानमंत्री जी ने एक निर्णय लिया जो मध्यम परिवार के बच्चे हैं जो अनुसंधान करना चाहते हैं विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं या एनआईटी में जाना चाहते हैं तो उन बच्चों को 10 लाख का लोन दिया जाएगा, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी बच्चा विज्ञान के क्षेत्र में काम करना चाहता है तो प्रदेश सरकार भी उन्हें 15 लाख का लोन देगी इसके अलावा अगले साल तक 100 बच्चे शैक्षिक भ्रमण पर बेंगलुरु में जो भारत सरकार का नंबर एक संस्थान है वहां बच्चों को ले जाया जाएगा जिलेवार, इसके साथ ही माननीय मंत्री धन सिंह रावत ने गुरु राम राय दरबार के महंत जी का भी हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि हमारे शिक्षण संस्थाओं के लिए जो आवश्यक काम लेते हैं यह हम उनसे मांगते हैं वह हमको जरूर देते हैं उन्होंने महंत जी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में मौजूद चंद्र मोहन सिंह पायल जी का भी हार्दिक धन्यवाद दिया और इसके साथ ही मंत्री जी ने कहा अगले वर्ष की राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव देहरादून उत्तराखंड में करवाने का प्रयास किया जाएगा इसके साथ ही विज्ञान महोत्सव की प्रदर्शनी का भी अवलोकन मंत्री जी द्वारा किया गया और विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया।
निदेशक अकादमिक शोध वंदना गर्ब्याल ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों एवं दूरस्थ क्षेत्रो से आये बाल वैग्यानिकों के वैज्ञानिक चिंतन एवं दृष्टिकोण की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करने की बात कही।
वही अपर निदेशक आशा पैन्यूली ने बाल वैज्ञानिको के मॉडल की सराहना करते हुए उनके वैज्ञानिक चिंतन और कल्पना शक्ति की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉक्टर मुकुल सती निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बल वैज्ञानिको को भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए वैज्ञानिक चिंतन और शोध कार्य करने पर जोर दिया।
अंत मे मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच का संचालन मोना बाली द्वारा किया गया।
आज महोत्सव में तीन जनपदों चंपावत बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग के जिलों का नाटक मंचन भी किया गया जिसमें डॉक्टर राकेश जगरान पूर्व प्राचार्य डायट देहरादून के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई एवं कमलेश खंतवाल ज्ञान विज्ञान समिति राज्य सचिव व सतीश धोलाखंडी जन संवाद समिति द्वारा ड्रामा की निर्णायक भूमि निभाई गई।
इस अवसर पर राज्य समन्वयक देवराज सिंह राणा जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति दलजीत सिंह, स्थल आयोजक प्रधानाचार्य धनंजय उनियाल, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, पवन शर्मा, महावीर सिंह मेहता, अंजना बिष्ट, हेमलता गौड़ बीईओ रायपुर, नरेश कोटनाला, रा० शि० स० के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली आदि उपस्तिथ रहे।