Dehradun-वार्ड 36 के समाजसेवी केशर सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व इगास का आयोजन विजय विजय पार्क लेन नंबर 8 में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर , अति विशिष्ठ अतिथि श्रीमती मधु भट्ट, राज्य मंत्री उत्तराखंड, श्रीमती कंचन गुनसोला, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी बीजेपी एवं विशिष्ट अतिथि के तोर पर विजय जुयाल, उत्तम सिंह रावत, सरदार कप्तान सिंह तथा अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।
इस समारोह वार्ड 36 बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत श्री राम चंद्र कृपालु भज मन की प्रस्तुतति ने उपस्थित समुदाय का मन मोह लिया । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य श्रीमती कंचन गुनसोला जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा सभी को इगास की हार्दिक बधाई साथ ही उन्होंने कहा श्री रावत जी द्वारा अपनी संस्कृति को इस वृद्द रूप में प्रस्तुत कराया जो आज बिलुप्त होने जा रही है इसके लिए केशर सिंह रावत जी व वार्ड 36 की जनता बधाई के पात्र है l श्रीमती कंचन गुनसोला जी ने केसर सिंह रावत को शौक एवं फूलदान भेंट कर महाआयोजन की बधाई एवं ऐसे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित कियाl कार्यक्रम में उपस्थित अति विशिष्ठ अतिथि श्रीमती मधु भट्ट, राज्य मंत्री उत्तराखंड ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड 36 में इस प्रकार के आयोजन देख कर मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि इस प्रकार का टेलेंट हमारे बीच मैं भी है, इसके लिए श्री केशर सिंह रावत जी बधाई के पात्र है ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केशर सिंह रावत जी हर समय वार्ड की समस्याओ के लिए कार्य कर रहे हैं इसके लिए श्री रावत जी को बधाई देती हूँ । आज के कार्यक्रम के लिए सभी वार्ड 36 की सम्मानित जनता को इगास की हार्दिक बधाई और विशेष कर रावत जी को इन्होंने इस तरह के प्रोग्राम कई बार कराया है । मैं उनके उज्जवल भविष्य कामना करती हूं ।
केशर सिंह रावत ने सभी मंनचासीन आतिथियो को शाल देकर सम्मानित किया, साथ ही उन्होने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा यह कार्यक्रम वार्ड 36 की जनता को समर्पित है, यदि वार्ड की जनता का सहयोग नहीं होता यह संभव नहीं होता इसके लिए वार्ड की जनता आभार व धन्यवाद करता हूँ । न्यू कॉलोनी निवासी बुटोला जी ने कार्यक्रम में कलाकारों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबिता साह लोहानी जी ने किया । कार्यक्रम में सहयोग दीपक कुमार नीमरानिया, देवेश कुमार, राहुल कुमार, पुनीत गुप्ता, समीर बहुखंडी, सुरेश कुमार गोयल, विनोद पांडे, नागेंद्र जोशी , हिमांशु बिजलवान, प्रदीप बिष्ट, राजेश आनंद , गोविंद बल्लभ पांडे,प्रकाश पाठक एवं अन्य ने किया ।