रूद्रपुर-सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर पर एक दिवसीय कार्यशाला जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में सलाहकार राजस्व परिषद उदयराज सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला का सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने हेतु सभी अधिकारी समन्वय बनाते हुए संजीदगी से कार्य करें। उन्होने ग्रामीण उन्मुख योजनाओ पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के साथ ही जनपद को अग्रणी जनपदो में लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी प्रशासन गांव के तहत गांव में जाकर रात्रि चौपाल लगाकर प्रवास करते हुए जनता से संवाद कर उनकी समस्याए सुने व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए समस्याओ को निस्तारित करें। उन्होने कहा कि सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क, सामाजिक सुविधाए आदि देना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुए जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए उन्हे जागरूक कर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
सलाहकार राजस्व परिषद श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की ओर उन्मूख होकर प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर जनता के द्वार पर ही उनकी समस्याए सुनते हुए उनका निराकरण करें व योजनाओं का लाभ पहुंचाए। उन्होने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाए उनके गांव में जाकर उपलब्ध कराने के साथ ही भारत सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जनता को पहुंचाया जाये तभी सरकार का मंतव्य व योजनाओ की सार्थकता होगी। उन्होने कहा कि सर्वजन हिताय को देखते हुए अधिकारी समन्वय बनाकर योजनाओ का क्रियान्वयन करें। उन्होने अधिकारियों को सरलीकरण एवं समाधान पर कार्य करने व अपने सुझाव देने के निर्देश भी दिये ताकि सुझावों को कार्ययोजनाओ में शामिल किया जा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में बीस सूत्रीय कार्यक्रमो में जनपद गतवर्ष से लगातार प्रथम स्थान बनाये हुए है। आकांक्षी जनपद योजना के तहत बेहतर कार्य किये गये है व सारा योजना के तहत जल संरक्षण एवं संवर्द्धन कार्य किये जा रहे है। आधारभूत संरचना विकास में रूद्रपुर स्पोर्टस स्टेडियम में वेलोड्रोम, बहुद्देशीय हॉल, सर्किट हाउस, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/शहरी, रिंग रोड, मिनी स्पोर्टस स्टेडियम एवं छात्रावास, शहर में सड़क चौड़ीकरण/विस्तारीकरण, आंगनबाड़ी भवन, प्राधिकरण द्वारा किफायती आवास निर्माण, पीएमश्री विद्यालयो जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मत्स्य अधिकारी सहित अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो व प्रस्तावित कार्यो की विस्तृत जानकारिया दी व समस्याओं एवं सुझाव पर भी विस्तृत चर्चा की।
कार्यशाला में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशुतोष जोशी, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, जल निगम सुनिल जोशी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, एआरटीओ निखिल शर्मा, चक्रपाणी मिश्रा आदि मौजूद थे।