जोश से भरपूर, कर्मठ, हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिये केशर सिंह रावत को कौन नहीं जानता। केशर सिंह रावत को 2 दशक से ज्यादा का समय हो गया समाजसेवा से जुड़े हुये। दिल के साफ, दूसरों की मदद के लिये सदा तत्पर। दूसरों के दुःख और सुख में सदा खड़े रहने वाले, ऐसे हैं हमारे केशर भाई।
आईये, आज हम आपको केशर भाई की जीवन की डायरी के कुछ पन्नों से अवगत कराते हैं।
केशर भाई का जन्म 1 जुलाई 1971 को मसूरी में हुआ था। इनके पिता स्व0 श्री बी.एस.रावत कान्ट्रेक्टर थे एवं माताजी स्व0 श्रीमति छेनी देवी घर पर केशर भाई और इनके भाई-बहिनों का लालन-पालन करती थीं। इनके 3 भाई एवं 2 बहनें हैं। ग्रेजुएशन के साथ-साथ केशर जी ने कैटरिंग सर्विस के क्षेत्र में कदम रखा। एस.बी.आई ट्रेनिंग सेन्टर, आई.आर.डी.ई, D.E.A.L में करीबन आठ वर्ष केटिरंग की सेवाएं दी। जी.एम.एस.रोड़ पर आपकी मिष्ठान की दुकान भी है। इनकी कैटरिंग सर्विस का लाभ उर्जा भवन, M.D.D.A, Vidhan Sabha, Panchayti Raj, Sanskriti Vibhag, Mahila Samaj Kalyan, O.N.G.C, Himgiri Zee University, ONGC Mahila Polytechnic, Graphic Era, Doon University जैसे प्रतिष्ठित सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठान ले रहे हैं।
केशर जी के मन में समाजसेवा करने की तीव्र इच्छा थी। इसकी शुरूवात इन्होंने बिन्दाल पुल के नीचे रहने वाले गरीब बच्चों को ड्रैस, किताबें, बिस्किट के पैकिट आदि बांटकर की। जब इन्होंने बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी तो समाजसेवा की भावना और बलवती हो चली। इन्होंने ठान लिया कि जितना इनसे हो सकेगा, अपना जीवन जनसेवा में लगा देंगे। इसके बाद झाझरा में बिल्डिंग ड्रीम फाउनडेशन में बच्चों को ड्रैस, किताबें बांटी। कोटड़ा सन्तूर में चिन्मय आश्रम में बच्चों को ड्रैस, किताबें, खाने आदि का सामान वितरित किया।
उत्तराखण्ड के ‘लोक पर्व ईगास’ पर अनेकों बार कार्यक्रम कराया। समय-समय पर विशेष पर्वों पर मंदिरों में खिचड़ी एवं खीर आदि का प्रसाद बंटवाना, छबील लगाना आदि धार्मिक कार्य भी करते रहते हैं।
कोराना काल में इन्होने 15 दिन लगातार निःशुल्क भोजन जरूरतमंदो को बांटने का कार्य किया और शास्त्रीनगर, बालावाला, गढ़ी कैंट, बल्लूपुर, अजबपुर, सेलाकुई आदि स्थानों पर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर कोरोना से ग्रसित पीड़ितों तक पहुचाया। कुछएक कोराना से ग्रसित बुजुर्गों को अस्पताल तक पहुंचाया तब, जब उनके घर के सदस्य उन्हें हाथ लगाने से डर रहे थे।
केशर जी की निस्वार्थ समाजसेवा को देखते हुये दैनिक जागरण द्वारा उत्तराखण्ड अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। और भी कई जानी मानी संस्थाओं जैसे कि कूर्मांचल सास्कृतिक परिषद, शनि सेवा समिति, हरि कुंज सोसायटी, ओ.एन.जी.सी. महिला पॉलिटेकनिक क्लब में लोक कलाकारों की सेवा के उपलक्ष्य में केशर जी को सम्मानित किया गया।
आपने मोहित नगर में सुन्दरकाण्ड का भव्य कार्यक्रम किया। अपने क्षेत्र के शिक्षकों को नाथ वाटिका में सम्मानित किया। जी.एम.एस. रोड़ पर स्थित ऑल सीजन गैस्ट हाउस में वरिष्ठ महिला हॉकी खिलाडियों को सम्मानित किया।
शिवालिकपुरम में स्वास्थ्य कैम्प लगाया। विजय पार्क में समय-समय पर राशन कार्ड, आयुषमान कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि बनवाने में सहयोग दिया। क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़कों आदि की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये उनका निदान करवाया। निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया। अभी कुछ दिन पहले इंदिरानगर में स्थित शिवमंदिर में एक निर्धन कन्या के विवाह में पूरा सहयोग किया। बिना एक पैसा लिये केटिरंग की पूरी व्यवस्था की। कितनी ही बार जी.एम.एस. रोड़ पर हुयी दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया।
इस बार पार्षद पद हेतु निर्दलीय चुनाव में उतरे केशर जी ने चुनाव जीतने के बाद अपनी प्राथमिकतांए बतायी।
उन्होनें बताया कि…..
–बुजुर्गों की सेफटी प्राथमिकता में रहेगी। डोर स्टेप फैसिलिटीज हमारा उद्देश्य रहेगा।
–क्षेत्र की सुरक्षा हेतु सरकार के माध्यम से सी.सी.टी.वी कैमरे पूरे क्षेत्र में लगवायेंगे।
–वार्ड में आधार कार्ड, आयुषमान कार्ड बनवाने हेतु सेन्टर बनाने का प्रयत्न करेंगे जिससे वार्ड के निवासियों को तकलीफ न उठानी पडे़।
–हाउस टैक्स जमा करने हेतु समय-समय पर कैम्प लगायेंगे।
–समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगायेंगे।
–अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष से मीटिंग कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयत्न करेंगे।
–प्रायः देखा जाता है कि जनसेवक से नागरिक संपर्क नहीं कर पाते। इस बात को ध्यान में रखते हुये हमने वाटसएप ग्रुप बनाये हैं जिसमें हमने वार्ड के लोगों को जोड़ा है और आगे भी जोड़ते रहेंगे। जिसको जो भी समस्या होगी, वो वाटसएप ग्रुप में डाल सकता है। हम हमारे द्वारा बनाये गये वाटसएप ग्रुप पर नागरिकों की समस्याओं का अवलोकन कर समाधान करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
–वार्ड में वृक्ष लगाकर हरियाली को बढ़ावा देंगे।
–दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु जी.एम.रोड़ पर बल्लीवाला चौक से बल्लूपुर चौक तक सरकार की सहमति से निश्चित दूरी पर स्पीड सेंसर और स्पीड ब्रेकर लगवाने का प्रयास करेंगे।
–वार्ड के नागरिकों के नये सुझावों का स्वागत करेंगे।
…और भी सपने हैं केशर भाई के मन में जनहित के लिये जिन्हें पूरा करने के लिये आपको 23 तारीख को छत के पंखें के सामने वाला बटन दबाकर केशर भाई की जीत सुनिश्चित करनी है।
-Galaxyinformer.com द्वारा जनहित में जारी