देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श वि‌द्यालय में दृष्टि दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को ज्योति ए०आई० ग्लास ज्योति ए०आई० लैंप ज्योति ए० आई० रिंग और ज्योति ए०आई० रीडर डिवाइस कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा वितरित की गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ‌द्वारा छात्र एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्र एवं छात्राओं को आधुनिक तकनीक अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज का युग ए० आई का युग है और हमें समय के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने इस डिवाइस को उपलब्ध कराने हेतु ओएनजीसी एवं टॉर्च इट कंपनी का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार शर्मा ने भी छात्र एवं छात्राओं को इन डिवाइस के विषय में जानकारी दी और छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस डिवाइस का वितरण गुजरात की एक कंपनी टॉर्च इट के द्वारा किया गया। टॉर्च किट के फाउंडर मिस्टर हनी भग्लानि जी एवं ओएनजीसी के सीएसआर हेड अरुण सिंह के द्वारा इस डिवाइस को आदर्श वि‌द्यालय के छात्र एवं छात्राओं हेतु उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर 120 ज्योति आई ग्लास दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को प्रदान किए गए और 190 सारथी स्मार्ट केन छात्र एवं छात्राओं को वितरित किए गए। यह एक ऐसी डिवाइस है जो की 80 से अधिक भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकती है। इस डिवाइस के द्वारा दृष्टि दिव्यांग छात्र कलर और 300 विभिन्न प्रकार के ऑब्जेक्ट भी पहचान पाएंगे। इस डिवाइस के द्वारा प्रिंट में लिखा हुआ मटेरियल दृष्टि दिव्यांग अपने मोबाइल के दद्वारा पढ़ पाएंगे। इस डिवाइस में जीके के क्वेश्चन भी दिए गए हैं। यह डिवाइस छात्र एवं छात्राओं को उनके शैक्षणिक कार्यों में सपोर्ट हेतु और उनके सशक्तिकरण हेतु महत्वपूर्ण रोल निभाएगी।
इस कार्यक्रम में टॉर्च इट कंपनी दिनेश कुमार, कुमारी ईशा देव, ओएनजीसी अरुण सिंह एवं रोटरी क्लब से विकास शर्मा एवं पुनीत टंडन एवं आदर्श विद्यालय के सभी अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।