रामनगर-भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, नैनीताल द्वारा आज दिनांक 7 मार्च 2025 रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हुई।यह कार्यक्रम 8 मार्च तक संचालित किया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड सरकार की अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना,अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रामनगर मौहम्मद अकरम, अति विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक कार्यालय देहरादून की सहायक निदेशक डॉ.संतोष आशीष, केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल की कार्यक्रम अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l विषय प्रवेश करते हुए कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने अपने वक्तव्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिवस पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल केंद्र के कार्यक्षेत्र को विस्तार पूर्वक बताते हुए रामनगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किए जा रहे कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत कर स्वागत अभिभाषण दिया।मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड सरकार की अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना ने अपने वक्तव्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किए जा कार्यक्रम की सराहना करते हुए विभाग द्वारा लगाई गई चित्र पदर्शनी देखकर स्थानीय जनता से भी चित्र प्रदर्शनी को देखने की अपील की साथ ही महिलाओं को सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।अति विशिष्ट अतिथि नगरपलिका अध्यक्ष रामनगर मौहम्मद अकरम ने नारी शक्ति को नमन करते हुए नारी के प्रति आदर और सम्मान रखने की अपील की साथ ही स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें नारी की आत्मा को नहीं दुखाना चाहिए सबसे पहले हमें अपने घर से नारी का सम्मान करना होगा यदि हम ऐसा करते हैं तो हम हर नारी को समान और सम्मान की भावना से देख सकते हैं। प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने केन्द्रीय संचार ब्यूरो से इसी प्रकार के प्रेरणादायक आयोजन भविष्य में भी रामनगर में आयोजित करने की बात कही।विभाग द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया गया जिसमें डॉ.धनेश्वरी घिल्डियाल,अनीता शर्मा गौड़,डॉ. जया भट्ट को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया। महिला सशक्तिकरण पर समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अलका राजौरिया ने विभिन्न पक्षों पर चर्चा की। अतिथि गणेश रावत ने मातृशक्ति को नमन करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें 30 से 50 वर्ष की महिलाओं के बीच योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों में प्रथम तनुजा नयाल, द्वितीय अर्चना जैन तथा तृतीय मनीषा शर्मा रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तनिष्क, द्वितीय सौम्या, तृतीय शेखर बिष्ट रहे । खबर लिखे जाने तक होली गायन की प्रतियोगिता चल रही थी।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहुंचे विभाग के पंजीकृत दल द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार ब्यूरो विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी, चित्रकला,कुर्सी दौड़ व भाषण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम भी सम्पादित किए गये जिसमें विजयी में प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।अन्त में सहायक निदेशक डॉ.सन्तोष आशीष ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय समारोहक डॉ.डी.एन.जोशी ने किया।इस अवसर पर प्रदर्शनी अधिकारी भाष्कर जोशी,शोभा चरक, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं, स्थानीय नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।