Cyber Crime: ताज समूह के होटल का MD बनकर GM से 3.2 करोड़ रुपये ठगे, नए प्रोजेक्ट के नाम पर हड़पी रकम

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी

Updated Fri, 09 May 2025 08:56 AM IST

Dehradun News: ताज ग्रुप के होटल संचालन से जुड़े दर्रामेक्स होटल्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक (वित्त और लेखा) तेजपाल रावत ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कर मामले की जानकारी दी।



– फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)


loader

Trending Videos



विस्तार


साइबर ठग ने ताज समूह के दर्रामेक्स होटल्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनकर होटल के वित्त एवं लेखा विभाग के जीएम से ठगी का मामला सामने आया है। जीएम से नई कंपनी के साथ नया प्रोजेक्ट शुरू करने के नाम पर 3.2 करोड़ रुपये की ठगी की गई। तहरीर पर साइबर थाने में छह मई को मुकदमा दर्ज किया गया है।

Trending Videos

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ताज ग्रुप के होटल संचालन से जुड़े दर्रामेक्स होटल्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक (वित्त और लेखा) तेजपाल रावत ने साइबर थाने में शिकायत कर बताया कि अर्जुन मेहरा कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।

चार मई को उनके पास एक नए नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था। इसमें अपना नाम अर्जुन मेहरा बताया और कहा कि यह उनका नया नंबर है। फोटो भी अर्जुन मेहरा की ही लगी हुई थी। अगले दिन उसी नंबर से होटल के बैंक खाते की स्थिति मांगी गई।

Rishikesh Murder: हमलावरों ने युवक को दी दर्दनाक मौत…पहले हथौड़े से किया वार, भागने पर झोंक दिया फायर

Source link