कैंपा मद से प्रदेश में वनाग्नि नियंत्रण प्रबंधन और हरियाली बढ़ाने के लिए 439 करोड़ मिलेंगे। वन मुख्यालय ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, इसकी पहली किस्त जल्द जारी हो सकती है।
वन विभाग हर साल पौधरोपण, मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने, वनाग्नि नियंत्रण से जुड़े कार्य करता है। इस काम के लिए राज्य सेक्टर से बजट मिलता है। इसके अलावा प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि (कैंपा) से भी क्षतिपूरक वनीकरण, सुरक्षात्मक कार्याें के लिए बजट जारी होता है। वन मुख्यालय ने इस वित्तीय वर्ष में 439 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव भेजा हुआ है। इसमें पहली किस्त के तौर पर 200 करोड़ की राशि मिलने की उम्मीद है।