देहरादून(जि.सू.का)-प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तरकाशी जनपद के सिलक्यारा में निर्माणीधीन सुरंग के एक हिस्सा धस जाने से फंसे श्रमिकों को रेस्क्ूय में लगी टीमों द्वारा सकुशल सुरंग से बाहर निकाला गया तथा चिन्याली सौड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार के उपरान्त सभी 41 श्रमिकों को आज एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर चिनुक से एम्स ऋषिकेश लाया गया।

जिला प्रशासन की मौजूदगी में एम्स चिकित्सालय पंहुचने पर एम्स के चिक्तिसकों द्वारा श्रमिकों/श्रमवीरों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
जिलाधिकारी सोनिका ने एम्स के निदेशक एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ श्रम वीरों का फूल मालाओं से स्वागत किया सभी की कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर एम्स की निदेशक डॉ मीनू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, नगर मजिस्टेªट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चौहान, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों सहित एम्स के चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।