देहरादून-केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण पर ग्राम सराय, ज्वालापुर में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती रागनी जोशी सुपरवाइजर एवं समाजसेवी संजय वर्मा तथा स्थानीय महिलाएं अपने शिशुओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में शिशुओं का वजन तोला गया और स्वस्थ शिशु और स्वस्थ मां को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा विभाग के प्रमाण पत्र दिए गए।
image.png
आज दिनांक 11/09/24 को GGIC, ज्वालापुर तथा ज्वालापुर इंटर कॉलेज, ज्वालापुर में भी राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण विषय पर पूर्व प्रचार में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता विद्यार्थियों को कल दिनांक 12/09/24 को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
image.png

इसके साथ ही आज दिनांक 11/09/24 को प्रेस क्लब हरिद्वार में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया गया। जिसमे स्थानीय लगभग 15 से 20 पत्रकार उपस्थित रहे। जिसकी अध्यक्षता श्री नत्थी सिंह नयाल, क्षेत्रीय प्रचार सहायक तथा जिला सूचना अधिकारी श्री अहमद नदीम द्वारा की गई।
जिसमें नत्थी सिंह नयाल, क्षेत्रीय प्रचार सहायक द्वारा दिनांक 12 और 13/09/24 को आयोजित होने वाली चित्र प्रदर्शनी और कार्यक्रम की रूपरेखा का ब्यौरा साझा किया गया। माननीय सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत( मुख्य अतिथि) द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना है। उनके साथ ही मदन कौशिक क्षेत्रीय विधायक को भी कार्यक्रम में उपस्थित होना संभावित है।
image.png
उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में नत्थी सिंह नयाल द्वारा यह भी बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास मंत्रालय तथा अन्य विभागों द्वारा पोषण संबंधी जानकारी एवं लाभ हेतु शिविर का भी आयोजन किया जाना है।