देहरादून-सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के नयागांव स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौमाता की पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद लिया और उन्हें गुड तथा चना खिलाया।
उन्होंने कहा कि इस पर्व पर हम भगवान श्रीकृष्ण की महिमा को याद करते हैं और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। मंत्री ने कहा कि हम गोवर्धन पूजा के माध्यम से समाज में एकता, सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है।
मान्यता है कि गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण की विजय का जश्न मनाती है, जिन्होंने इंद्र के अहंकार को तोड़ दिया था। कृष्ण के निवास स्थान गोकुल में इंद्र की वर्षा से बचाव के लिए भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था। इस घटना के बाद गोवर्धन पूजा हर साल दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, कैप्टन (सेनि) दिनेश प्रधान, सुनील कोटिया आदि उपस्थित रहे।

Also Read...