कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी क्षेत्रवासियों को बधाई और मुख्यमंत्री का जताया आभार

देहरादून-देहरादून के डाकरा में नव चेतना कालेज के निकट मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त मार्ग के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक और सरकार में काबीना मंत्री गणेश जोशी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा रुपये 55.87 का आगणन बनाया गया और शासन द्वारा रुपये 55.87 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। शासन के आदेशों के क्रम में प्रांतीय खण्ड लोनिवि देहरादून द्वारा डाकरा में क्षतिग्रस्त मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है। विदित हो कि स्थानीय लोगों द्वारा इस मार्ग को अतिशीघ्र खोलने का अनुरोध किया जा रहा था क्योंकि यह मार्ग डाकरा को कैंट से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और पिछले दिनों बारिश के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गया था।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि ‘‘इस क्षतिग्रस्त मार्ग के सुधारीकरण की नितांत आवश्यकता को देखते हुए इसकी स्वीकृति मिली है हांलाकि कैंट क्षेत्र होने के कारण स्वीकृति में देरी हुई। इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करवा लिया जाऐगा। मैं क्षेत्रवासियों को बधाई देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करता हॅू।‘‘