देहरादून-“विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस ” के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून द्वारा “क्वालिटी कनेक्ट” अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों को “क्वालिटी कनेक्ट” ऐप के माध्यम से गुणवत्ता मानकों के प्रति संवेदनशील बनाना है।

इस अभियान का शुभारंभ आज भारतीय मानक ब्यूरो की टीम द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल से भेंटवार्ता कर किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने भी इस प्रोग्राम को सराहा। तत्पश्चात, चार अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न विभागों में अधिकारियों को जागरूक करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

संवेदनशील बनाए जाने वाले विभाग एवं टीमों का विवरण:
टीम 1 – डीएम कार्यालय, फायर, स्वास्थ्य, एसएसपी, सीडीओ/डीआरडीए, समाज कल्याण विभाग
टीम 2 – बाल विकास विभाग, वन विभाग, रेशम विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD), कौशल विकास विभाग
टीम 3 – पर्यटन, आईटीडीए, आरटीओ, शिक्षा, खेल विभाग
टीम 4 – जल संस्थान/जलागम (इंद्रानगर), कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

इस पहल के माध्यम से गुणवत्ता नियंत्रण, मानकों की अनिवार्यता और उनके अनुपालन को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इस अभियान से सरकारी विभागों में गुणवत्ता जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा तथा मानकों के अनुरूप कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित होगी।