Roorkee: ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर रेलवे पुलिस अलर्ट, बीडीएस और डॉग स्क्वाॅड के साथ की चेकिंग

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर जनपद में अलर्ट जारी किया गया है। इसी को लेकर रेलवे पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाॅड के साथ रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जीआरपी की ओर से ट्रेनों में भी चेकिंग जारी है।

Trending Videos

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालात को देखते हुए प्रशासन ने जनपद में अलर्ट जारी किया है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने रेलवे पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार की रात को रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया था। शुक्रवार को भी रेलवे पुलिस सतर्क रही।

Roorkee: छावनी परिसर में सरकारी क्वार्टर के पास संदिग्ध के घुसने से हड़कंप, सैन्य कर्मियों ने पुलिस को सौंपा

शुक्रवार को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वाॅड के साथ लक्सर में सघन चेकिंग की। इस दौरान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में चेकिंग की गई। संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही उनके सामान आदि की भी उपकरणों से जांच की गई।

इस दौरान पुलिस ने रेलवे परिसर में अकारण घूमने वालों को फटकार लगाते हुए बाहर निकाल दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि परिस्थिति के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

Source link