देहरादून-कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कुर्मांचल भवन, जीएसएस रोड, देहरादून में कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान पारंपरिक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल भी उपस्थित रहे।
मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। यह पर्व हमारी सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने के साथ-साथ भाईचारे और समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे रंगों से होली का उत्सव सजीव हो जाता है, वैसे ही हमारे जीवन में भी खुशियां और सकारात्मकता बनी रहनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने इस होली पर अपने भीतर की सभी बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, गोविंद पांडे, बबीता साह लोहनी, हरीश सनवाल, उत्तम अधिकारी, आर एस बिरोदिया, गंभीर रावत, चंद्रशेखर पंत, दीपक पांडे, प्रेमा तिवारी, गायत्री ध्यानी, भारती पांडे, वीरू बिष्ट संतोष जोशी, कुबेर तड़ागी, हरि सिंह बिष्ट, भगवान रावत, हंसा धामी, परमानंद जोशी, नवीन तिवारी, मंजू देवपा, लक्ष्मण खनका, प मोहन जोशी, ललित मनराल, संजय मटेला अतिथियों में गरिमा दसोनी प्रवक्ता कांग्रेस, राजेंद्र सिंह बिष्ट, जे सी पंचोली ज्वाइंट डायरेक्टर धर्मेंद्र भट्ट, पार्षद नंदिनी शर्मा, प्रतिभा पाठक आदि उपस्थित रहे।