देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून बीजापुर गेस्ट हाउस में केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम का उत्तराखण्ड पहुंचने पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश ने केंद्रीय मंत्री को हाऊस ऑफ हिमालयास ब्रांड के जैविक उत्पादों से निर्मित किट भी भेंट की। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम का अभिनंदन किया।